केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति आ चुकी है. कांग्रेस ने शिक्षा नीति की आलोचना करते हुए कहा है कि ढुलमुल है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'नई शिक्षा नीति बहुत ही ढुलमुल है. कोरोना के समय जब शिक्षण संस्थान बंद हैं, इसे लागू करने की क्या जल्दी थी. इसे लेकर न तो व्यापक विचार विमर्श किया गया और न ही इसे लागू करने में कोई पारदर्शिता बरती गई है. शिक्षा बजट में कुल बजट का दो फीसदी भी पैसा नहीं दे पा रहे मोदी जी तो कुल GDP का 6 प्रतिशत किस जमाने में दिया जाएगा.'