माघ मेले में ‘पुष्पा अवतार’ में आया शख्स, हाथ में 'रिवॉल्वर' लेकर बोला- झ़केगा नहीं, देखें VIDEO

  • 0:20
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2026

प्रयागराज के संगम की रेती पर आयोजित धार्मिक माघ मेला इस बार एक अलग ही कारण से सुर्खियों में है. मेले में शामिल एक युवक अपने अनोखे ‘पुष्पा अवतार’ के कारण जमकर चर्चा बटोर रहा है. यह युवक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उसके स्टाइल व डायलॉग डिलीवरी की भरपूर तारीफ कर रहे हैं.

 

कटनी का रहने वाला है वायरल युवक

वायरल हो रहा यह युवक मध्य प्रदेश के कटनी जिले का रहने वाला है. युवक का नाम रवि किशन मिश्रा है और उसकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है. रवि इस समय ग्रेजुएशन कर रहा है और बचपन से ही उसे एक्टिंग का गहरा शौक है. अपने इसी शौक को जीते हुए वह बुधवार को माघ मेले में ‘पुष्पा अवतार’ में पहुंचा और देखते-देखते आकर्षण का केंद्र बन गया.

 

नकली रिवॉल्वर और पुष्पा स्टाइल की वेशभूषा ने खींचा ध्यान

रवि किशन मिश्रा मेले में पुष्पा: द राइज फिल्म के मुख्य किरदार की तर्ज पर खास वेशभूषा पहनकर घूम रहा है. हाथ में नकली रिवॉल्वर, पुष्पा स्टाइल की पोशाक और अलग अंदाज में चलने से लोग उसे देखने के लिए जुट रहे हैं. बच्चे, युवक और परिवार उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं.

 

डायलॉग पूछने पर देता है दमदार जवाब

जब लोग रवि से पुष्पा फिल्म के डायलॉग पूछते हैं, तो वह मूवी स्टाइल में तुरंत जवाब देता है— “फ्लावर समझा है क्या? फायर है मैं… फायर!” “झुकेगा नहीं!” “इधर राज करने को आया… दुनिया में कहीं भी रहेगा, झुकेगा नहीं.” उसकी यह एक्टिंग और स्टाइल देखकर लोग हंसते, खुश होते और मोबाइल कैमरों में उसके वीडियो रिकॉर्ड करते दिखाई दे रहे हैं.