मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन (KV Subramanian) ने बजट से पहले NDTV से खास बातचीत की है.. इस वित्त वर्ष में जीडीपी में -7.7 फीसदी की गिरावट का असर पड़ेगा. लेकिन 2022 में भारत की विकास दर 11 फीसदी के करीब रहेगी. कोरोना काल में 30 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज पर सुब्रमण्यन ने कहा कि अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक है. खराब अर्थव्यवस्था में सरकार आगे आकर भरपाई करे, यही राजकोषीय नीति का बुनियादी सिद्धांत है.राजकोषीय घाटा 6 फीसदी रह सकता है. बेरोजगारी पर कहा कि जीडीपी में कमी से असर पड़ता है. बुनियादी ढांचे पर सरकार ज्यादा जोर देगी, जिससे रोजगार बढ़ेंगे. एमएसएमई का दायरा बढ़ाने के साथ पीएलआई स्कीम आने से मैन्युफैक्चरिंग में उछाल से भी रोजगार बढ़ेंगे.