Himachal Flash Flood: हिमाचल प्रदेश के पालचन क्षेत्र में व्यास नदी के तेज बहाव ने भारी तबाही मचा दी है। मनाली को लेह से जोड़ने वाले अटल टनल के आसपास आधा पुल बह गया, जिससे दर्जनों गांवों का मनाली और लेह से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कभी ऐसी भयानक तबाही नहीं देखी। भारी बारिश और बाढ़ के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। इस वीडियो में देखें ग्राउंड रिपोर्ट और प्रभावित इलाकों की स्थिति।