Sambhal Violence Report: 30% हिंदू कहां गए...कितने राज़ खुल गए? | Kachehri With Shubhankar Mishra

  • 15:03
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2025

Sambhal Violence Report: सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कई चौंकानेवाले खुलासे हुए थे..ये कहा गया था कि यूपी के संभल में हिदुओं की आबादी तेजी से घटी...और ये आबादी एक साजिश और सुनियोजित षडयंत्र के तहत घट रही है...कहा ये भी गया कि जब जब संभल में दंगा हुआ..उसके बाद हिंदुओं का पलायन हुआ...एक आंकडा दिया गया कि आजादी के बाद से संभल में अब तक 30 परसेंट हिंदू गायब हो गए..अब सवाल है कि हिंदू गए कहां...इसी का संच खंगालने हमारे रिपोर्टर संभल पहुंचे...हमारे रिपोर्टर्स ने दंगा पीडितों से बात की..वो वजह तलाशनी चाही जिसके चलते हिंदुओं को पलायन पर मजबूर होना पड़ा...लेकिन दूसरी तरफ हमें वो लोग भी मिले..जो कहते हैं कि संभल में सब ठीक है...गंगा जमुनी तहजीब है... 

संबंधित वीडियो