Bihar SIR Controversy: राहुल गांधी ने तो आरोप लगा दिया है कि बीजेपी चुनाव आयोग की मदद से वोट चोरी करती है और चुनाव चोरी करती है। और SIR वोट चोरी का नया तरीका है। चुनाव आयोग ने दावा किया है कि उसने बिहार में 3 लाख संदिग्ध वोटर पकड़े हैं। वोटर लिस्ट में शामिल होने के लिए 11 लाख से ज्यादा अर्जी मिली है।अब ये दावे भी डेमोग्राफी की पोलेटिकल पिच में बहुत स्विंग ले रहे हैं। आइए देखते हैं कि कौन बल्लेबाज डेमोग्राफी की पिच पर कैसे खेल रहा है।