मुंबई में अब नहीं होगी पानी की किल्लत! BMC ने समंदर के खारे पानी को मीठा बनाने का फैसला किया है। वर्सोवा में लगने वाला यह प्लांट रोजाना 40 करोड़ लीटर मीठा पानी देगा, जिससे लाखों मुंबईकरों को फायदा होगा। जानिए इस 3500 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट की पूरी कहानी।