Russia Ukraine War: देश हो या दुनिया ..इंसान अपने ही द्वंद में फंसा है...लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जो पिछले तीन चार साल से एक दूसरे को मिटाने पर तुले हैं...अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हुई थी..मीटिंग के बाद सीजफायर की उम्मीदें परवान चढ़ीं..लेकिन रूस ने एक बार फिर अपनी पावर का प्रदर्शन किया..यूक्रेन पर पहले हवाई हमले किए...और अब ड्रोन से उसके समुद्री जहाज को मार गिराया...रूस के इस कदम से एक बार फिर महायुद्ध की चिंगारी भड़क सकती है...