बारिश का असर मध्य प्रदेश के बुनियादी ढांचे पर साफ दिख रहा है। चार नेशनल हाईवे - सतना, शिवपुरी, बैतूल और रायसेन - की हालत इतनी खराब है कि गड्ढों में सड़कें गुम नजर आती हैं, लेकिन टोल कलेक्शन बिना रुके जारी है। लोगों की गाड़ियां हिचकोले खाती हुई गुजरती हैं, फिर भी टोल टैक्स वसूला जाता है। मकान-दुकान-सड़क सब खस्ता हाल में हैं। क्या है इन हाईवे की सच्चाई? एनडीटीवी की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट में देखें कैसे यात्रा सजा बन गई है। मध्य प्रदेश सरकार क्या कर रही है?