Uttarkashi Disaster: पहाड़ों पर आपने अकसर बरसात के दिनों में बाढ़ सुनी होगी. आपको लगता होगा कि ये आम बाढ़ की तरह होती होगी. मगर ऐसा नहीं है. ये बहुत ज्यादा भयानक, डरावना और जानलेवा होती है. इस बाढ़ में पहाड़ों के बड़े-बड़े चट्टान ऊपर से नीचे लुढ़कते जाते हैं. पहाड़ों की मिट्टी भी ऊपर से नीचे पानी के साथ बहती है. ये इतना डरावना शोर करते हैं कि इस शोर को सुनकर ही जानवर तो जानवर इंसान भी कांप जाए.