Bihar Elections: बांग्लादेशी और रोहिंग्या यानी अवैध घुसपैठियों का मुद्दा बड़ा बनता जा रहा है. बिहार में SIR के पीछे बीजेपी भी यही दलील देती है. आज गयाजी में प्रधानमंत्री मोदी ने घुसपैठियों को लेकर कांग्रेस और RJD पर निशाना साधा और दोनों पार्टियों को अवैध घुसपैठियों का समर्थक बता दिया. घुसपैठियों के मुद्दा पर सिर्फ बिहार में नहीं बल्कि असम से लेकर बंगाल और यूपी तक एक्शन है.