रेल पटरियों पर विस्फोटक और पत्थर रखे जाने के मामलों को देखते हुए रेल मंत्रालय ने बड़ा फ़ैसला लिया है. रेलवे हर ट्रेन में AI संचालित 8 कैमरे लगवाएगा, इनमें कम दूरी की ट्रेनें और मालगाड़ियां भी शामिल हैं. 40,000 कोच, 14,000 लोकोमोटिव और 6000 ईएमयू को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की योजना है. कुल 75 लाख CCTV कैमरे लगाने की प्लानिंग है. और इसपर रेलवे 15 हज़ार करोड़ रुपए ख़र्च करेगा.
ये कैमरे इंजन के साथ साइड में और गार्ड के कोच में लगेंगे. इसके अलावा स्टेशनों और बाक़ी ज़रूरी जगहों पर कैमरे लगवाए जाएंगे. इसके ज़रिए ट्रैक और चारों तरफ नजर रखी जा सकेगी. तीन महीने के अंदर कैमरे लगने का काम शुरू हो जाएगा और एक साल में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.