Online Gaming Bill 2025: फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 अब भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर नहीं करेगा. एनडीटीवी को सूत्रों ने जानकारी दी है कि ड्रीम 11 के अधिकारियों ने बीसीसीआई से मुलाकात की है और बोर्ड को बताया है कि वह एशिया कप में भारतीय टीम को प्रायोजित नहीं कर पाएंगे. ड्रीम 11 का यह फैसला, संसद के दोनों सदनों से 'ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025' बिल के पास होने के बाद आया है. इस बिल के सदन के पास होने के बाद से ही कई ऑन-लाइन गेमिंग ऐप ने खुद को बंद करने का फैसला लिया है. बता दें, 'ड्रीम 11' का बीसीसीआई के साथ जुलाई 2023 से मार्च 2026 तक के लिए 358 करोड़ रुपये का करार हुआ है.