US Open 2025: Cricket World Cup से कई गुणा महंगी... US Open Ticket की कीमत सुनकर दिमाग घूम जाएगा

  • 3:58
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2025

US Open 2025: साल 2025 का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट   यूएस ओपन कल रविवार से शुरू हो रहा है। करीब डेढ़ सौ साल पहले 1881 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता का आलम ये है कि इसके टिकट अनाप-शनाप दामों में खरीदकर भी फ़ैन्स न्यूयॉर्क में फ्लशिंग मीडोज़ के आर्थर एश स्टेडियम में पहुंचकर मैच देखना चाहते हैं. कमाल की बात ये है कि 2025 में होनेवाले यूएस ओपनंके सबसे महंगे टिकट की कीमत के कई लाख रुपये पहुंचकर रिकॉर्ड बनाने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

संबंधित वीडियो