Richest Chief Minister: राजनीति में पैसे-रूपए को लेकर हमारे समाज में तरह तरह की बातें प्रचलित हैं। जितने मुंह उतनी बातें। लोग मानते हैं कि नेता अगर पद पा जाए तो सात पुश्तों का इंतजाम कर देता है। इस बात में कितनी सच्चाई है? मैं दावा तो नहीं कर सकती हूं लेकिन एक लिस्ट आयी है। जो देश के 27 राज्यों और 3 केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का पक्का चिट्ठा दे रही है.