Delhi Dog Lovers Protest: अब आपको कुत्तों पर छिड़े सुप्रीम संग्राम की चौकाने वाली खबर बताएंगे. दिल्ली के रोहिणी में डॉग एक्टिविस्ट ने एक इमारत को घेर लिया है. ये एक सरकारी इमारत है. यहां पर DOGS को समाज में रहने लायक बनाया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हर वो काम किया जाता है जो कुत्तों के बस्ती में रहने के लिए जरूरी है लेकिन डॉग एक्टिविस्ट का दावा है कि ये सुधार घर नहीं बल्कि यातना शिविर है यहां कुत्तों का कत्ल हो रहा है। डॉग एक्टिविस्ट उन कुत्तों की जल्द से जल्द रिहाई की मांग कर रहे हैं जिन्हें सुप्रीमकोर्ट के पिछले जजमेंट के बाद बस्तियों से पकड़कर शेल्टर हाउस में बंद कर दिया गया था। इधर देश में जगह जगह कुत्तों के हमले की खबरें भी आ रही हैं। यूपी के गाजियाबाद में ड़ॉग फीडर पर हमला कर दिया गया है। सुप्रीमकोर्ट के नए फैसले के बाद देश में कुत्तों पर छिड़े संग्राम की तस्वीर आप हमारी इस रिपोर्ट में देखिए