Indian Railway Luggage Rule | Train में Airlines वाला नया नियम! | लिमिट से ज्यादा सामान = जुर्माना!

  • 2:49
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2025

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा नियम लागू कर दिया है। अब ट्रेन के सफर में भी एयरलाइंस जैसा लगेज रूल लागू होगा। तय लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना लगेगा या फिर सामान बुक कराना होगा। फर्स्ट क्लास AC यात्रियों के लिए 70 किलो तक, सेकंड AC में 50 किलो, थर्ड AC और स्लीपर क्लास में 40 किलो और जनरल टिकट वालों के लिए सिर्फ 35 किलो की लिमिट तय की गई है। लिमिट पार करने पर भारी पेनल्टी लगेगी। रेलवे का कहना है कि ये कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए है, लेकिन क्या इससे आम आदमी की मुश्किलें और नहीं बढ़ेंगी? जानिए पूरी सच्चाई इस वीडियो में।