Greater Noida Dowry Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के कासना थाना इलाके में दहेज के लिए बहू को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है..पुलिस ने आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया है..आरोपी के परिवार के लोग घर से फरार हैं...पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है...पीड़ित परिवार का आरोप है कि विपिन 36 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहा था..दहेज नहीं देने पर निक्की को प्रताड़ित किया गया....परिजनों ने इंसाफ की मांग को लेकर कल थाने के बाहर प्रदर्शन किया....