कर्नाटक में भ्रष्टाचार के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र के 31 ठिकानों पर हुई छापेमारी में 500-500 के नोटों के सैकड़ों बंडल बरामद हुए हैं। वीरेंद्र पर ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी का भी आरोप है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले 14 अगस्त को भी कांग्रेस के एक और विधायक सतीश कृष्ण सैल के घर से ED ने करीब 1.5 करोड़ रुपये कैश और 7 किलो सोना बरामद किया था। ये कार्रवाइयां दिखाती हैं कि कैसे भ्रष्टाचार का नेटवर्क नेताओं तक फैला हुआ है और एजेंसियां अब इन किरदारों को एक्सपोज कर रही हैं।