Nanded Flood: महाराष्ट्र के नांदेड ज़िले में आई भीषण बाढ़ ने हसनाळ गांव को पूरी तरह तबाह कर दिया है। दिल दहला देने वाले दृश्य सामने आए हैं एक मां अपने बच्चे को मिट्टी में सने अनाज से पेट भरती नज़र आती है, महिलाएं अपने टूटे घर के बाहर खड़ी होकर उस रात की दहशत बयां करती हैं जब ज़िंदगी और मौत के बीच जद्दोजहद करनी पड़ी। कैमरामैन महेश हलवाई के साथ सुजाता द्विवेदी की ये ग्राउंड रिपोर्ट.