Gujarat Flood: गुजरात के किसान की दर्दभरी कहानी, खेत और घर सब पानी-पानी | Weather Update

  • 8:06
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2025

Gujarat Flood: गुजरात के जूनागढ़ में इस बार की बारिश किसानों पर कहर बनकर टूटी। मूंगफली की 90% खेती बर्बाद हो चुकी है। सुजाता द्विवेदी पहुंची डटराणा गाँव में, जहां आधे से ज़्यादा किसान फसल बेच भी नहीं पाए और जिनकी बची, वह खराब हो गई। 1500 किसानों वाले इस गाँव में खेतों से लेकर घर तक हर सपना बारिश ने बहा दिया। यह सिर्फ़ फसल का नुकसान नहीं, बल्कि किसान परिवारों के जीवन पर आई गहरी त्रासदी है |

संबंधित वीडियो