बिहार चुनाव के आज 5वें और आखरी दौर के लिए वोटिंग समाप्त हो गई। 8 तारीख यानी रविवार को नतीजे सामने आएंगे, लेकिन उससे पहले अबकी बार किसका बिहार पर आंकलन शुरू हो गया है। तमाम exit polls आ रहे हैं, जो चुनावी नतीजों की अपनी अपनी व्याख्या कर रहे हैं। 243 विधानसभा सीटों के लिए 122 की बहुमत चाहिए।