Pakistan vs Afghanistan: भारत के सिंधु नदी समझौता रद्द करने के फैसले से अभी पाकिस्तान संभला भी नहीं था कि अफगानिस्तान ने उसकी टेंशन और बढ़ा दी है. दरअसल, अफगानिस्तान ने इस सप्ताह कुनार नदी पर "जितनी जल्दी हो सके" बांध बनाकर पाकिस्तान की तरफ जाने वाले पानी को रोकने का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान ने ये कदम बीते कुछ दिनों से सीमा पर पाकिस्तान से जारी संघर्ष को देखते हुए लिया है.अफगानिस्तान के कार्यवाहक जल मंत्री मुल्ला अब्दुल लतीफ मंसूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि यह आदेश सत्तारूढ़ तालिबान के सर्वोच्च नेता मावलवी हिबतुल्ला अखुंदजादा की ओर से आया है.