करवाचौथ की तस्वीरों से लेकर चुनावी टिकट तक — खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने सोशल मीडिया और भावनाओं का कैलकुलेटेड इस्तेमाल किया। अब आरजेडी (RJD) के टिकट पर छपरा (Chhapra) से लड़ रहे हैं चुनाव। क्या यह स्टारडम से पॉलिटिक्स की नई छलांग है या इमोशनल पॉलिटिक्स का खेल?