बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों (6 & 11 Nov) का ऐलान होते ही लाखों प्रवासी बिहारियों के सामने 'वोट संकट' खड़ा हो गया है. छठ महापर्व (28 Oct) और वोटिंग के बीच 8 दिनों के अंतर ने एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है. क्या त्योहार मनाने घर गए लोग वोट दे पाएंगे? इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश आपको समझा रहे हैं कि ये 8 दिनों का फेर क्या है, चुनाव आयोग ने क्या कहा और इसका चुनावी नतीजों पर क्या असर पड़ सकता है.