America vs Russia: हालांकि एक सच ये भी है कि आज का वर्ल्ड ऑर्डर बन चुका है कि एक दूसरे के साथ कारोबार की जंजीर बंधी हुई है...कई देश अपनी जरूरतों के लिए एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं...कोई तेल मंगाता है.. तो कोई खाना..कोई कपड़े एक्सपोर्ट करता है ..तो कोई हथियार...जहां तक कच्चे तेल का सवाल है..तो अब इसे लेकर पक्की दुश्मनी की लकीर खिंचती दिखाई दे रही है..क्योंकि अब अमेरिका ने रूस पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया.