West Bank पर Israel के कब्जे से Saudi, UAE, Qatar क्यों भड़के? | खतरे में The Abraham Accords?

  • 4:30
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2025

Israel Parliament on West Bank Issue Abraham Accords: दशकों की दुश्मनी खत्म करने वाला ऐतिहासिक अब्राहम अकॉर्ड (Abraham Accord) टूट सकता है! इजरायल की संसद (नेसेट) ने वेस्ट बैंक पर कब्ज़े से जुड़े कानूनों को शुरुआती मंज़ूरी दी, जिसके बाद सऊदी अरब, क़तर और UAE समेत कई खाड़ी देशों ने कड़ा विरोध जताया है। खाड़ी देशों ने इजरायल के इस कदम को 'रेड लाइन' करार दिया है और अब्राहम समझौते पर संकट के संकेत दिए हैं। वीडियो में जानें: * इजरायल ने वेस्ट बैंक पर कब्ज़े के लिए क्या नया कानून पास किया? * सऊदी अरब, क़तर, यूएई क्यों भड़क गए? * अब्राहम अकॉर्ड क्या है और इसके टूटने से क्या होगा? * पूरे मामले पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का क्या रुख है? मध्य-पूर्व की राजनीति में मचे इस बवाल की पूरी कहानी, जो आपको कहीं और नहीं मिलेगी! वीडियो को Like करें और ऐसे ही महत्वपूर्ण विश्लेषण के लिए हमारे चैनल को Subscribe ज़रूर करें। 

संबंधित वीडियो