Maharashtra Breaking News: महाराष्ट्र के सतारा (SATARA) में एक युवा महिला डॉक्टर की आत्महत्या ने पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 28 साल की महिला डॉक्टर ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा, वो किसी कागज़ पर नहीं, बल्कि उनकी अपनी हथेली पर था। इस नोट में उन्होंने पुलिस विभाग के एक सब-इंस्पेक्टर पर 4 बार बलात्कार और 5 महीने तक मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। डॉक्टर ने पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दी थी कि उन्हें परेशान किया जा रहा है और वह आत्महत्या कर सकती हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई समय पर एक्शन नहीं लिया गया। इस वीडियो में देखें: * कैसे एक महिला डॉक्टर को न्याय नहीं मिला और उसे इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। * पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच चल रहे विवाद की असली कहानी। * क्या सिस्टम ने सच में एक ज़िंदगी को बचाना ज़रूरी नहीं समझा? * समाज के लिए हमारा भावुक संदेश कि जान देना किसी चीज़ का हल नहीं है! न्याय की इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें!