Bihar Elections 2025: 20 साल बाद JDU से छिन गया बड़े भाई का रोल, बराबरी की भूमिका में ऐसे आई BJP

  • 23:18
  • प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2025

बिहार में एनडीए में लंबे समय से चल रहे खींचतान के बाद आखिरकार रविवार को सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी., इससे पहले तक जेडीयू, बीजेपी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ती रही थी. इस तरह एनडीए में जेडीयू का कद 'बड़े भाई' का था, लेकिन सियासत ने ऐसी करवट ली कि बिहार का सीन बदल गया है. बीजेपी छोटे भाई से अब बराबरी की भूमिका में जेडीयू के सामने खड़ी है.

संबंधित वीडियो