Saudi Arabia NEOM City: क्या आपने कभी सोचा है कि धरती पर स्वर्ग कैसा दिखेगा? सऊदी अरब बना रहा है एक ऐसा फ्यूचर सिटी — NEOM City — जो बदल देगा शहरों का भविष्य! इस वीडियो में जानिए NEOM सिटी के चार बड़े प्रोजेक्ट्स: The Line, Oxagon, Trojena और Sindalah. यह शहर होगा 100% renewable energy से powered, जहाँ न डीज़ल होगा, न कोयला — सिर्फ सोलर और विंड एनर्जी! 170 किलोमीटर लंबी शीशे की दीवार, तैरता हुआ इंडस्ट्रियल कैंपस, पहाड़ों पर स्की रिसॉर्ट और लग्जरी द्वीप — सब कुछ एक ही शहर में!