Bihar Elections 2025: Tejashwi Yadav पार्टनर हैं या पटीदार? विरोधी क्यों कर रहे ये सवाल?

  • 2:50
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2025

Bihar Elections 2025: बिहार की लड़ाई में NDA का प्राइम टारगेट RJD है। लालू और तेजस्वी निशाने पर हैं। महागठबंधन ने भी तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट घोषित कर के क्लियर कर दिया है कि बिहार में RJD ही बड़ा भाई है।कल तक जिन्हें सहनी के डिप्टी सीएम घोषित करने पर सरप्राइज फील हो रहा था आज प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद वो भी क्लियर हो गया हो गया। इससे तेजस्वी हड़क खुल गयी है। वो अब फ्रंटफुट पर खेलने की कोशिश करेंगे। लेकिन अभी भी फ्रेंडली सीट की फांस बरकरार है। ऐसे में विरोधी सवाल कर रहे हैं कि पार्टनर हैं या गांव के पटीदार जो अपने पड़ोसी को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं? 

संबंधित वीडियो