बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) जिले में पुलिस तब हैरान रह गई जब एक मकान के टॉयलेट टैंक (Toilet Tank) से अंग्रेजी शराब की दर्जनों बोतलें निकलीं। राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) लागू है, बावजूद इसके शराब माफिया तस्करी के अजब-गजब तरीके अपनाते रहते हैं — कभी गैस सिलेंडर, कभी कब्र, कभी मोटरसाइकिल टैंक, और अब टॉयलेट टंकी! देखिए ये हैरान कर देने वाली पूरी रिपोर्ट