NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' कार्यक्रम शुरू हो चुका है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हमारे साथ 12 घंटे के इस लगातार टेलीथॉन में जुड़े हुए हैं. साथ ही देश और दुनिया की कई हस्तियां भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं. स्वच्छता कैंपेन के एम्बेसडर अमिताभ बच्चन ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा, 'साल 2000 में जब मैं अपना टीवी कार्यक्रम शुरू करने वाला था, तब मुझे पता चला कि मुझे टीबी है. सही समय पर पता लगने के बाद दवाइयों के बल पर मैं करीब एक साल में ठीक हो पाया. मेरा 75 फीसदी लिवर काम नहीं करता है. मैं 25 प्रतिशत लिवर के सहारे जी रहा हूं.'