Banega Swasth India Season 12: ऋषिकेश में आयोजित गंगा क्लीनेथॉन में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि जहाँ ध्यान मन को पोषित करता है, वहीं स्वस्थ शरीर और पर्यावरण के लिए स्वच्छता भी आवश्यक है। प्रतिभागियों ने पहाड़ियों और जलाशयों को स्वच्छ रखने के लिए कदम उठाए, जिससे स्वच्छता और स्थिरता को बढ़ावा मिला। #iamthechange #banegaswasthindia #rishikesh