Banega Swasth India Season 12: NDTV और Reckitt की साझेदारी से चल रहे #IamTheChange कैंपेन का यह 12वां साल है, जिसका उद्देश्य है - हर बच्चे तक स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण की सही जानकारी पहुँचाना। इस वर्ष, हाइजीन करिकुलम को 22 भाषाओं में तैयार किया गया है और 50 मिलियन बच्चों तक पहुँचने का लक्ष्य है। इसके साथ ही टेक इनोवेशन, क्लाइमेट रेजिलिएंट स्कूल्स और न्यूट्रिशन एजुकेशन जैसे कई नए आयाम जोड़े गए हैं।