Dettol Banega Swasth India: इस विशेष पैनल डिस्कशन में जुड़िए जहाँ विशेषज्ञ और मशहूर हस्तियाँ—डॉ. नीलम मोहन, नीरज जैन (Director Growth Operations, PATH), एक्ट्रेस निमृत कौर और प्रसून जोशी—'विकसित भारत 2047' की परिकल्पना पर चर्चा करते हैं। मातृत्व सुरक्षा, बच्चों का पोषण, किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य, टेक्नोलॉजी आधारित हेल्थ सॉल्यूशंस और पर्यावरणीय जिम्मेदारी जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की गई।