Banega Swasth India: डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीज़न 12 के शुभारंभ पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि कैसे मध्य प्रदेश स्वच्छ भारत मिशन में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, और इंदौर लगातार आठवीं बार शीर्ष पर है। उन्होंने स्वच्छता और सफाई के लिए राज्य के प्रयासों पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे प्रतिबद्ध नेतृत्व और नागरिक भागीदारी वास्तविक बदलाव ला सकती है। #iamthechange #banegaswasthindia #mpcm #mohanyadav