Dettol Banega Swasth India Season 12 लॉन्च : 2014 में सिर्फ़ 2,500 स्कूलों से शुरू होकर आज लगभग 10 लाख कक्षाओं तक — डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया (DBSI) ने देशभर में बच्चों को स्वच्छता शिक्षा और स्वस्थ जीवन की दिशा में सशक्त किया है। अब अपने 12वें सीज़न में, यह अभियान विकसित भारत के मिशन को आगे बढ़ाते हुए जागरूकता को कार्य में बदलने का संदेश दे रहा है — #IAmTheChange।