विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2022

रूबीना दिलैक का ये फनी वीडियो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, जानिए खुद से क्या बातें करती हैं बॉस लेडी

रुबीना दिलैक टेली इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं जिनकी खूबसूरती और अदाओं पर फैंस फिदा हैं. वैसे तो फैंस को रुबीना का हर एक अंदाज पसंद है लेकिन उनके लेटेस्ट वीडियो को देखकर फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

रूबीना दिलैक का ये फनी वीडियो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, जानिए खुद से क्या बातें करती हैं बॉस लेडी
रुबीना दिलैक ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक टेलीविजन इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रुबीना की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. रुबीना न सिर्फ बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं बल्कि उनका फैशन सेंस भी गजब का है. यही वजह है कि रुबीना के नए और ग्लैमरस अवतार की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.  रुबीना भी अपने फैंस को निराश ना करते हुए अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी झलकियां शेयर करती रहती है.  एक बार फिर रुबीना ने एक ऐसा फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिससे देखकर यकीनन आप खुद को उनसे कनेक्ट कर पाएंगे. 

रुबीना दिलैक टेली इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं जिनकी खूबसूरती और अदाओं पर फैंस फिदा हैं. वैसे तो फैंस को रुबीना का हर एक अंदाज पसंद है लेकिन उनके लेटेस्ट वीडियो को देखकर फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. दरअसल रुबीना ने अपने ऑफिशल इंस्टा हैंडल पर एक फनी वीडियो अपलोड किया है जिससे आप खुद को कनेक्ट कर पाएंगे.  इस वीडियो में रुबीना खुद से सुबह के वक्त क्या बात करती हैं वो दर्शाया गया है.  वीडियो को फनी लुक देते हुए रुबीना ने इंस्टाग्राम पर इफेक्ट लगा कर वीडियो बनाया है जिसमें उनकी चीक्स चबी नजर आ रही है.  पर्पल टी शर्ट पहने रुबीना का छोटा और गोल मटोल चेहरा देखकर एक बार फिर फैंस को उन से प्यार हो गया है.  तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सुबह उठकर रुबीना खुद से सबसे पहले क्या बातें करती हैं.

वीडियो में रुबीना मिरर के सामने बैठी हुई नजर आ रही हैं.  रुबीना के चबी चीक्स उन्हें और क्यूट बना रहे हैं.  रुबीना ने कैप्शन में लिखा है, 'मैं हर सुबह खुद से बातें करते हुए'. वीडियो में रुबीना खुद से बातें करते हुए सुनाई दे रही हैं. वो कहती हैं, 'मैं चबी बबी हो गई हूं, मैं अपना वेट कम करने के लिए कुछ भी कर सकती हूं. दूसरी तरफ से आवाज आती है क्यों नहीं तुम शुगर खाना कम कर दो. जिसके जवाब में रुबीना कहती हैं कि, 'मैं ये नहीं करना चाहती हूं नो'.  फिर सामने से आवाज आती है कि तुम वर्कआउट करना क्यों नहीं शुरु कर देती, जिसके जवाब में रुबीना कहती हैं, 'नहीं ये नहीं करना है मुझे'.फिर आवाज आती है कि पिज्जा और पास्ता खाना बंद कर दो. जिस पर रुबीना कहती है कि, 'नहीं ये तो हो ही नहीं सकता'. तुम ज्यादा पानी पी सकते हो, जिस पर रुबीना जवाब देती हैं, नेक्स्ट'.इस पूरे वीडियो में रुबीना के क्यूट एक्सप्रेशंस फैंस को उनका दीवाना बना रहे हैं. वीडियो पर अभिनव शुक्ला ने इमोजी पोस्ट की है वहीं  फैंस कह रहे हैं क्यूटनेस ओवरलोडेड. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rubina Dilaik, Rubina Dilaik Video, रुबीना दिलैक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com