जब से योगेश त्रिपाठी एण्डटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' शो में परदे पर दारोगा हप्पू सिंह बने हैं, उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. पूरे देश में जिस तरह से उनके फैन्स उनके काम की तारीफ कर रहे हैं, उनकी लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है, उनके किरदार हप्पू सिंह का अपीयरेंस, तोंदिल पेट, तेल से चुपड़े हुये बाल, नुकीली मूंछें, होंठों पर पान की लाली और 'न्योछावर कर दो' का उनका तकियाकलाम. दर्शकों का सारा ध्यान उनकी मूंछों पर ही रहता है और उनकी मूंछों के चर्चे आम हैं. कुछ तो तारीफ में यहां तक कहते हैं, 'मूंछें हों तो दरोगा हप्पू सिंह जैसी हों.' धारदार नुकीली मूंछें. दर्शकों के अलावा योगेश के बेटे दिशू को भी हप्पू सिंह की मूंछों से बड़ा प्यार है, इसलिये हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पापा की तरह अपना लुक बनाने की कोशिश की. सबसे दिलचस्प बात है कि दरोगा हप्पू सिंह यानी योगेश त्रिपाठी को अपना किरदार और अपनी मूंछें बेहद पसंद है. यहां तक कि उनके पास हिन्दी सिनेमा के मूंछों की स्टाइल वाली एक फेवरेट लिस्ट भी है, बस एक अपवाद को छोड़कर.
'मूंछें हों तो नत्थू लाल जैसी हो, वरना ना हो'
कुछ अलग हटकर और मजेदार सी मूंछें रखने वाले ये लीजेंडरी कॉमेडियन-एक्टर कोई और नहीं, बल्कि मुकरी थे. बेमिसाल फिल्म 'शराबी' में मुकरी ने अपनी कॉमेडी और काली-घनी मूंछों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. मूंछों का यह अनूठा स्टाइल हमारे पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया. जब कभी भी हमें ऐसी मूंछें नजर आती हैं तो हमें अपने आप ही नत्थू लाल की मूंछें याद आ जाती हैं. इसलिये तो यह डायलॉग बना...मूंछें हों तो नत्थू लाल जैसी, वरना ना हो.'
कालिया की काली मूंछों का क्रेज
जब भी हम 'शोले' फिल्म देखते हैं हमारी जबान पर वह मशहूर संवाद आ जाता है, 'अब तेरा क्या होगा कालिया?' दिग्गज अभिनेता विजू खोटे ने कालिया का पात्र निभाया था. भले ही वह एक डकैत का किरदार था, फिर भी उन्होंने अपनी एक्टिंग और लुक से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनायी थी. उनकी लुक का सबसे बड़ा आकर्षण था उनकी घुंघराली मूंछें. भले ही हम इस बात को ना मानें लेकिन कभी ना कभी हम सबने अपनी मां या बहन के बालों से ऐसी मूंछें बनाने की कोशिश की है. यही कालिया की अनोखी मूंछों का क्रेज है.
क्राइम मास्टर गोगो और उनकी अतरंगी मूंछें
ऐसा कहा जाता है कि खलनायक का चेहरा ऐसा होना चाहिये कि लोग उससे डरें, लेकिन 'अंदाज अपना-अपना' में शक्ति कपूर द्वारा निभाया गया क्राइम मास्टर गोगो का किरदार खलनायक को लेकर उस रूढ़ि को तोड़ता है. और उनकी मूंछों ने किरदार में चार चांद लगा दिया था. इससे पहले कि हम उनके किसी डायलॉग पर ठहाके लगायें, हमारी हंसी उनकी करीने से मुड़ी हुई मूंछों को देखकर छूट जाती है. पतली और दोनों छोर पर मुड़ी हुई अनूठी स्टाइल की मूंछें, किरदार को और भी बेहतर और कॉमेडी से भरपूर बनाती हैं. उनके इस लुक ने दर्शकों के दिलोदिमाग पर हमेशा के लिये एक छाप छोड़ दी है.
मूंछें मेड इन चाइना
चाइनीज प्रोडक्ट्स को लेकर हम हमेशा आशंकित रहते हैं, लेकिन 'चांदनी चैक टू चाइना' में रणवीर शौरी के चर्चित किरदारों में से एक चॉपस्टिक का किरदार, बेशक हम सबको काफी पसंद आया था. यह किरदार चीन के पारंपरिक लुक से प्रेरित था, जिससे वह और भी उभरकर सामने आता है. पारंपरिक चीनी स्टाइल की मूंछों के साथ चॉपस्टिक का देसी अंदाज हम सबको हंसाता है! रणवीर ने यह साबित कर दिया कि हम भारतीय किसी भी मूंछों को स्टाइल बना सकते हैं.
चार्ली चैपलिन की सेंसेशनल मूंछें
भले ही कुछ कलाकारों को उनके काम और डायलॉग की वजह से पहचान मिलती है, लेकिन पूरी दुनिया के आइकन को उनकी शानदार फिजिकल कॉमेडी और हां, उनकी सेंसेशनल मूंछों की वजह से पहचान मिली. चार्ली चैपलिन की मूंछों की अपनी एक अलग पहचान है. हममें से ज्यादातर लोगों ने फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया है और हमने वहां किसी ना किसी बच्चे को चार्ली चैपलिन की तरह तैयार हुए जरूर देखा होगा, मूंछों के साथ. उनकी मूंछों ने उनके एक्सप्रेशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, क्योंकि इससे उनके एक्ट को हास्य से भरपूर टच मिलता है. ग्लोबल एंटरटेनमेन्ट के इतिहास में सही मायने में यह एक आइकॉनिक लुक है.
Dhamaka Movie Review: कार्तिक आर्यन की धुआंदार परफॉर्मेंस, सधा हुआ डायरेक्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं