
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर रोहन मेहरा, जो बिग बॉस 10 में कंटेस्टेंट रह चुके हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी ऑनस्क्रीन बहन अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को बिग बॉस 19 में सपोर्ट किया है. वहीं अमाल मलिक को उनके शो में बिहेवियर को लेकर लताड़ लगाई है. वहीं इस सीजन के कंटेस्टेंट पर अपने व्यूज शेयर किए हैं. इतना ही नहीं रोहन मेहरा ने कुनिका सदानंद पर किए अमाल के कमेंट की भी आलोचना की है और कहा है कि बहुत दुख होता है जब उनके कारण उनकी फैमिली को माफी मांगनी पड़ती है.
रोहन मेहरा ने बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो पर रिएक्शन दिया, जिसमें अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच लड़ाई हो रही थी. इस दौरान अमाल, कुनिका को कहते हैं, आप को तो दो पैसे की इज्जत देते हैं, तो भी आप सर पे चढ़ जाती हैं. इस पर कुनिका कहती हैं कि वह अमाल की रिस्पेक्त नहीं चाहती क्योंकि उनकी खुद की इज्जत नहीं है.
Kunickaa ji you're savage 🔥. Amaal Malik - What's wrong with you? The way you're going so negative, you're not just hurting yourself but wiping away your family's legacy too. Sad to see this bro.@Kunickaa ✨ https://t.co/ls8Ed0M8GT
— Rohan Mehra (@rohan4747) October 3, 2025
आगे अमाल कहते हैं, 40 साल से आप ही रिटायर हो, जिस पर कुनिका कहती हैं, तू अपनी फैमिली को संभाल. तेरे फैमिली में क्या चल रहा है तेरे को अच्छी तरह से पता है. इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए रोहन मेहरा ने लिखा, कुनिका जी का जवाब नहीं. अमाल मलिक आपको क्या हो गया है? जिस तरह से आप नेगेटिव हो रहे है. आप खुद को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हो बल्कि अपनी फैमिली की लैगेसी को मिटा रहे हो. यह देखकर दुख हो रहा है.
Proud of you @Humarabajaj6 for standing by what's right & supporting Ashnoor 👏. On the other hand, it's sad Amaal's parents have to apologize outside for his actions. Families shouldn't bear the burden of one person's behavior. https://t.co/YFmz25rPBj
— Rohan Mehra (@rohan4747) October 3, 2025
इसके अलावा रोहन मेहरा ने अमाल मलिक और अभिषेक बजाज की लड़ाई के प्रोमो पर भी रिएक्शन दिया. एक्स पर उन्होंने लिखा, सही के साथ खड़े रहने और अशनूर का सपोर्ट करने के लिए आप पर गर्व है अभिषेक बजाज. दूसरी तरफ ये दुख की बात है कि अमाल के पेरेंट्स को उनकी हरकतों के कारण माफी मांगनी पड़ेगी. फैमिली को एक व्यक्ति के व्यवहार का बोझ नहीं उठाना चाहिए."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं