'ये है मोहब्बतें' में सिमी का किरदार निभा रही हैं एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा
नई दिल्ली:
पॉपुलर टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की ननद 'सिमी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने फेसबुक पर आपबीती सुनाते हुए अपना दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने इसमें दावा किया है कि उन्हें मुस्लिम होने की वजह से मुंबई में फ्लैट नहीं मिल रहा है. पोस्ट में घर न मिलने की 3 वजहों का खुलासा एक्ट्रेस ने किया है. उनके मुताबिक MBA (मुस्लिम, बैचलर और एक्टर) होने के कारण, वह अब तक मुंबई में घर नहीं ढूंढ पाई हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी ने एलियन के साथ किया डांस कंपीटिशन, 42 लाख बार देखा गया Viral Video
बेवाकी से एक्ट्रेस लिखती हैं, "मैं मुंबई में एक घर लेने के काबिल नहीं हूं, इसकी वजह है मेरा MBA (मुस्लिम, बैचलर, एक्टर) होना." जयपुर की रहने वाली शिरीन 8 साल पहले मुंबई आई थीं. उन्होंने शुरुआती दिनों की तस्वीर साझा कर लिखा कि मुंबई आए उन्हें 8 साल बीत चुके हैं. मुंबई ने उन्हें सब कुछ दिया, लेकिन घर ढूंढना उनके लिए मुश्किलों भरा है.
पढ़ें एक्ट्रेस का फेसबुक पोस्ट....
नागिन डांस करती दिखीं 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस, Video देख हो जाएंगे इनपर फिदा...
शिरीन कहती हैं, "हां मैं एक्टर हूं. मैं शराब नहीं पीती, सिगरेट नहीं पीती, मेरा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. फिर कैसे दूसरे लोग प्रोफेशन की वजह से मुझे जज कर सकते हैं. दूसरी बात जब मैं ब्रोकर को फोन करती हूं तो मेरे सिंगल स्टेट्स जान किराया बढ़ाकर बताते है, कहते है कि बैचलर होने की वजह से घर नहीं मिलेगा."
दिव्यांका त्रिपाठी पर भड़के पति, फिर भी मुस्कुराती रहीं एक्ट्रेस... जानें पूरा मामला
शिरीन को अपने धर्म की वजह से भी घर ढूंढने में दिक्कतें आ रही हैं. वह लिखती हैं, "लोग मुझसे पूछते है कि मैं हिंदू हूं या मुस्लिम. मुझे समझ नहीं आता कि इसका क्या मतलब है? हमारे खून में तो कोई अंतर नहीं होता."
VIDEO: 'बागी 2' के स्टार्स से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
दिव्यांका त्रिपाठी ने एलियन के साथ किया डांस कंपीटिशन, 42 लाख बार देखा गया Viral Video
बेवाकी से एक्ट्रेस लिखती हैं, "मैं मुंबई में एक घर लेने के काबिल नहीं हूं, इसकी वजह है मेरा MBA (मुस्लिम, बैचलर, एक्टर) होना." जयपुर की रहने वाली शिरीन 8 साल पहले मुंबई आई थीं. उन्होंने शुरुआती दिनों की तस्वीर साझा कर लिखा कि मुंबई आए उन्हें 8 साल बीत चुके हैं. मुंबई ने उन्हें सब कुछ दिया, लेकिन घर ढूंढना उनके लिए मुश्किलों भरा है.
पढ़ें एक्ट्रेस का फेसबुक पोस्ट....
नागिन डांस करती दिखीं 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस, Video देख हो जाएंगे इनपर फिदा...
शिरीन कहती हैं, "हां मैं एक्टर हूं. मैं शराब नहीं पीती, सिगरेट नहीं पीती, मेरा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. फिर कैसे दूसरे लोग प्रोफेशन की वजह से मुझे जज कर सकते हैं. दूसरी बात जब मैं ब्रोकर को फोन करती हूं तो मेरे सिंगल स्टेट्स जान किराया बढ़ाकर बताते है, कहते है कि बैचलर होने की वजह से घर नहीं मिलेगा."
दिव्यांका त्रिपाठी पर भड़के पति, फिर भी मुस्कुराती रहीं एक्ट्रेस... जानें पूरा मामला
शादी के 5 साल बाद इस एक्ट्रेस ने पति से इंस्टाग्राम पर की Request, बोलीं- मुझे मां बनना है
शिरीन को अपने धर्म की वजह से भी घर ढूंढने में दिक्कतें आ रही हैं. वह लिखती हैं, "लोग मुझसे पूछते है कि मैं हिंदू हूं या मुस्लिम. मुझे समझ नहीं आता कि इसका क्या मतलब है? हमारे खून में तो कोई अंतर नहीं होता."
VIDEO: 'बागी 2' के स्टार्स से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं