Ye Hai Mohabbatein के 1500 एपिसोड्स का जश्न मनाती दिव्यांका त्रिपाठी
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        एकता कपूर का टीवी शो 'ये है मोहब्बतें (Ye Hai Mohabbatein)' देशभर में खासा पॉपुलर है. टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) शो में इशिता भल्ला का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुई हैं. जबकि अभिनेता करण पटेल इसमें रमन भल्ला का रोल प्ले कर रहे हैं. कलर्स टीवी का यह पॉपुलर शो दिसंबर, 2013 में शुरू हुआ था. पिछले 5 सालों से यह दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहा है. हाल ही में 'ये है मोहब्बतें' ने अपने 1500 एपिसोड पूरे किए. इसका जश्न बुधवार रात मुंबई की एक होटल में मनाया गया. सेलिब्रेशन का वीडियो दिव्यांका त्रिपाठी ने जारी किया है, जिसमें वह ढोल पर मदमस्त होकर डांस करती दिखाई दे रही हैं.
'किन्नर बीवी' के साथ जबरदस्ती करता दिखा ये टीवी एक्टर, Video है सबूत
दिव्यांका ने यह वीडियो 2 घंटे पहले जारी किया था, इसे अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मौके पर बॉटल ग्रीन रंग की गाउन में नजर आईं दिव्यांका वीडियो में ढोल की धुन पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं.
घुमाने के बहाने स्विटरजलैंड ले गया बॉयफ्रेंड, हसीन वादियों में किया ऐसा काम फूट-फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस...
 
न सिर्फ दिव्यांका ने बल्कि 'ये है मोहब्बतें' की पूरी टीम ने 1500 एपिसोड का जश्न धूमधाम से मनाया. एकता कपूर, करण पटेल से लेकर अनिता हसनंदानी को पार्टी एन्जॉय करते हुए देखा गया.
 
बता दें, दिव्यांका त्रिपाठी ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ सीरियल से सुर्खियों में आई थीं, और उन्होंने इस सीरियल में डबल रोल किया था. उनका शो ‘ये है मोहब्बतें’ 2013 में शुरू हुआ था, और अभी तक चल रहा है. इसकी लोकप्रियता बरकरार है, और इशिता के कैरेक्टर को सभी पसंद करते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
                                                                        
                                    
                                'किन्नर बीवी' के साथ जबरदस्ती करता दिखा ये टीवी एक्टर, Video है सबूत
दिव्यांका ने यह वीडियो 2 घंटे पहले जारी किया था, इसे अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मौके पर बॉटल ग्रीन रंग की गाउन में नजर आईं दिव्यांका वीडियो में ढोल की धुन पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं.
घुमाने के बहाने स्विटरजलैंड ले गया बॉयफ्रेंड, हसीन वादियों में किया ऐसा काम फूट-फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस...
ये एक्ट्रेस पत्थर पर पीटती रही नारियल, फिर भी नहीं टूटा; बार-बार देखा जा रहा Video
न सिर्फ दिव्यांका ने बल्कि 'ये है मोहब्बतें' की पूरी टीम ने 1500 एपिसोड का जश्न धूमधाम से मनाया. एकता कपूर, करण पटेल से लेकर अनिता हसनंदानी को पार्टी एन्जॉय करते हुए देखा गया.
अमिताभ बच्चन की बेटी के डेब्यू पर झटका, इन वजहों से हटाया गया Video
बता दें, दिव्यांका त्रिपाठी ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ सीरियल से सुर्खियों में आई थीं, और उन्होंने इस सीरियल में डबल रोल किया था. उनका शो ‘ये है मोहब्बतें’ 2013 में शुरू हुआ था, और अभी तक चल रहा है. इसकी लोकप्रियता बरकरार है, और इशिता के कैरेक्टर को सभी पसंद करते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं