एक्टर करण मेहरा इन दिनों अपनी नए शो मेहंदी वाला घर को लेकर सुर्खियों में हैं. वह टीवी के मशहूर कलाकारों में से एक हैं और लंबे समय से छोटे पर्दे पर एक्टिव रहे हैं. ऐसे में करण मेहरा ने बताया है कि इतने साल काम करने के बाद छोटे पर्दे के सिनेमा में कितना बदलाव आया है. उन्होंने एनडीटीवी के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि बड़े सिनेमा की तरह छोटा पर्दे भी काफी बदल गया है. करण मेहरा ने कहा, सिनेमा काफी बदल गया है क्योंकि ओटीटी सहित कई प्लेटफॉर्म आ चुके हैं.
करण मेहरा ने आगे कहा, 'पहले जिस तरह के शो किए जाते थे उनकी मेकिंग काफी अलग होती थी. दर्शक आपको एक विशेष किरदार में देखना चाहते थे और दर्शक भी काफी बंधे हुए थे. लेकिन अब लोगों के पास विकल्प बहुत हैं, तो कहीं न कहीं बदलाव तो आया है.' इसके अलावा करण मेहरा ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि स्टार प्लस के ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक का रोल निभाने वाले एक्टर करण मेहरा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन फैमिली ड्रामा, 'मेहंदी वाला घर' में नजर आने वाले हैं, जिसका प्रोमो हाल ही में वायरल हुआ था. इसकी कहानी ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया था. दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है कि तरह मेहंदी वाला घर की कहानी एक संयुक्त अग्रवाल परिवार की कहानी है, जो उज्जैन में रहते हैं.
बता दें, शहजाद शेख, विभा छिब्बर, कंवरजीत पेंटल, करण मेहरा, रवि गोसाईं, रुशद राणा, अर्पित कपूर, आस्था चौधरी, गुन कंसारा, उष्मा राठौड़, खालिदा जान और रीमा वोहरा इस शो में नजर आने वाले हैं, जो कि अग्रवाल परिवार में अहम भूमिका निभाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं