विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2023

टीवी एक्टर अली मर्चेंट ने की तीसरी शादी, बिग बॉस के घर सजा था पहली शादी का मंडप

अली की ये तीसरी शादी है. उन्होंने पहले सारा खान और उनके बाद अनम से शादी की थी. अली ने 2021 में अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया.

टीवी एक्टर अली मर्चेंट ने की तीसरी शादी, बिग बॉस के घर सजा था पहली शादी का मंडप
अली मर्चेंट की शादी की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

सगाई के लगभग एक महीने बाद अली मर्चेंट ने अपनी मंगेतर अंदलीब जैदी से लखनऊ में शादी की और सोशल मीडिया पर इस इंटिमेट शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. अली ने पिछले महीने दुबई में हुई सगाई की तस्वीरें भी शेयर की थीं और उनकी लेटेस्ट पोस्ट से साफ हो गया है कि दोनों ने शादी भी कर ली है. शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, "और अब हम हमेशा के लिए साथ रह सकते हैं..#alhumdullilah #justdilAndAli। मैं आपके साथ हंसता हूं, आपके साथ रोता हूं, आपकी परवाह करता हूं, और आपके साथ हर चीज शेयर करता हूं. मुझे आपके साथ दौड़ने, आपके साथ चलने, आपके साथ चीजे करने और आपके साथ जीने का मौका मिला है. मुझे आपके लिए हमेशा मौजूद रहना है. आपको सपोर्ट करना है.  #alimerchant #andleebzaidi #justdilAndAli... MUA: @facestoriesbyamir: @goldenaperturephotography।"

फैंस और दोस्त दे रहे हैं बधाई

यह पोस्ट फैन्स, दोस्तों और इंडस्ट्री के साथियों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी. निशा रावल कपल को बधाई देने वाले पहले लोगों में से थीं. जीशान खान, शार्दुल पंडित और दानिश अल्फाज ने भी सोशल मीडिया पर दोनों को शुभकामनाएं दीं. अली और अंदलीब की शादी गुरुवार 2 नवंबर को हुई. यह शादी लखनऊ में बेहद करीबी लोगों के बीच हुई. अली ने जो तस्वीरें ऑनलाइन शेयर कीं उनमें जोड़े को एक साथ पोज देते हुए दिखाया गया है. तस्वीरों में अली ने सफेद शेरवानी जबकि अंदलीब ने आइवरी कलर का गरारा सेट पहना था.

अली की तीसरी शादी

अली की ये तीसरी शादी है. उन्होंने पहले सारा खान और उनके बाद अनम से शादी की थी. अली ने 2021 में अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया. सारा खान से शादी उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 4 के दौरान की थी. लेकिन शादी के दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए. अली ने अनम से भी शादी की लेकिन वह शादी भी 2021 में खत्म हो गई.

वर्कफ्रंट पर अली 

बिग बॉस 4 में पहली बार दिखाई देने के सालों बाद अली हाल ही में कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में दिखाई दिए. रियलिटी शो के अलावा उन्होंने ये है आशिकी, ये रिश्ता क्या कहलाता है और बंदिनी जैसे पॉपुलर टीवी शो में भी काम किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: