
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Viral Video: टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से लोगों की पसंद बना हुआ है. शो की कैरेक्टर दयाबेन यानि एक्ट्रेस दिशा वकानी लोगों की फेवरेट हैं. फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि दयाबेन शो में वापसी कर रही हैं. इस वीडियो को देख कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. दरअसल दयाबेन की वापसी का ये वीडियो तारक मेहता शो के एक फैनपेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
वीडियो में एक नई एक्ट्रेस दिख रही है, जो दयाबेन के मेकअप में है और शो में एंट्री करती दिख रही है.. वो कार में बैठी हुई है. इसके बाद वो गोकुलधाम में कार से उतरती दिख रही है. वीडियो के आखिर में असित मोदी भी नजर आ रहे हैं. असित वीडियो में कहते दिख रहे हैं, “हम वादा करते हैं कि दया भाभी जल्द ही शो में दिखाई देंगी.” वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “दया वापस आ गई है.”
क्या है इस वीडियो का सच
इस वीडियो पर फैंस ने कई सारे कमेंट्स किए हैं. कहा जा रहा है कि यह वीडियो असली नहीं है बल्कि इसे AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है. वहीं मेकर्स ने अभी तक दयाबने की वापसी को लेकर कुछ नहीं कहा है. वहीं इससे पहले एक बाचचीत में असित मोदी ने कहा था कि दिशा वकानी का शो में आना मुश्किल है. हालांकि कुछ भी हो सकता है वह शो में वापस आ भी सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं