गुरुचरण सिंह करीब एक महीने से सुर्खियों में हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) फेम एक्टर जो 22 अप्रैल को लापता हो गए थे, 25 दिनों के बाद घर लौट आए. जब इस बारे में गुरचरण से हिंदुस्तान टाइम्स से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, ''मेरा केस अभी क्लोज होना है. कुछ फॉर्मैलिटीज हो गई हैं, थोड़ी बाकी हैं. एक बार वो हो जाए तो मैं सबसे आराम से बात करूंगा इस बारे में. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रोशन सिंह सोढ़ी को रोल निभाकर पॉपुलर होने वाले एक्टर से जब पूछा गया कि वह किस मामले का जिक्र कर रहे हैं तो वह कहते हैं, “मैं जब घर से गया तो मेरे डैडी ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी. एक बार वो हो जाए तो मैं बात कर सकता हूं.”
गुरचरण सिंह अप्रैल में लापता हो गए थे जब वह मुंबई के लिए फ्लाइट लेने के लिए अपने दिल्ली वाले घर से निकले थे. 17 मई को उनके लौटने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने उनसे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया गया. इससे पहले एक्टर ने कहा था कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं. हालांकि उनकी अचानक अनुपस्थिति के कारण उनके पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
गुरचरण ने लौटने के बाद से अभी तक मीडिया में कोई स्टेटमेंट नहीं दी है. अब इंतजार है तो उनकी ऑफीशियल स्टेटमेंट का जब वो बताएंगे कि उनका सफर कैसा रहा और असल में क्या वजह थी जो उन्होंने यूं घर से निकलने का फैसला किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं