
लगान, गंगाजल और स्वदेश जैसी मशहूर फिल्मों और टीवी शो में अपने काम के लिए मशहूर अभिनेता दया शंकर पांडे ने हाल ही में आमिर खान के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद किया. जो काफी दिलचस्प है. आमिर खान के साथ उन्होंने लगान और गुलाम जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने बताया कि कैसे आमिर की वजह से उन्हें फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' से निकाल दिया था, क्योंकि उन्हें लगा कि वह इस भूमिका के लिए जरूरत से ज्यादा योग्य हैं और बेहतरीन कलाकार हैं.
खुद सुनाया किस्सा
दया शंकर पांडे ने बताया कि उस समय मैं आमिर खान के फैसले से काफी परेशान हो गया था, क्योंकि मैं आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. यूट्यूब चैनल फ्राइडे टॉकीज पर बात करते हुए दया ने कहा, "मेरे पास उस समय काम नहीं था और मेरे परिवार ने मेरा साथ देने से मना कर दिया था. जिसके बाद पैसों की काफी कमी आ गई थी. कुछ पैसे कमाने के लिए मैंने फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' के असिस्टेंट डायरेक्टर (AD) से कहा कि मुझे फिल्म में कोई भी किरदार दे दिया जाए. हालांकि मुझे फिल्म में 12 दिन का काम मिला. जिसके लिए मुझे प्रतिदिन 2000 रुपए मिल रहे थे.
आमिर ने इस लिए किया रिजेक्ट
दया शंकर पांडे ने बताया कि आमिर खान उन्हें पहले से जानते थे क्योंकि उन्होंने 1995 की फिल्म 'बाजी' में साथ काम किया था और उन्हें यह भी पता था कि आमिर उन्हें एक अच्छा अभिनेता मानते हैं. दया शंकर फिल्म के सेट पर आमिर खान से बचने की कोशिश करते थे, लेकिन एक दिन वह पकड़े गए हैं, जब आमिर खान पता चला कि वह फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' में एक जूनियर आर्टिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं, तो उन्होंने मंसूर खान और एडी से कहा, 'वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं. उनकी शानदार एक्टिंग स्किल्स को छोटे- मोटे किरदारों में बर्बाद न किया जाए'. जिसके बाद आमिर खान के कहने पर मुझे फिल्म से निकाल दिया गया और पैक-अप कर दिया गया. उस समय आमिर खान मुझे मेरी जिंदगी में किसी विलेन की तरह लगे थे.
हालांकि आमिर खान ने दया शंकर को फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' में जूनियर आर्टिस्ट की भूमिका निभाने की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म 'लगान' में कास्ट करके और गुलाम में एक महत्वपूर्ण भूमिका देखकर जता दिया कि एक बेहतरीन कलाकार को अच्छा किरदार जरूर मिलना चाहिए.
आपको बता दें, दया शंकर पांडे टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पुलिस इंस्पेक्टर चालू पांडे का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं