विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2024

IPL 2024: भोजपुरी में कमेंट्री कर करोड़ छाप रहा है ये टीवी एक्टर, एक मैच के लेता है इतने रुपये फीस

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियम लीग यानी आईपीएल की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है. अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने फैंस हर मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. उनका जोश बढ़ाने के लिए कमेंटेटर भी कमान संभाले हुए हैं.

IPL 2024: भोजपुरी में कमेंट्री कर करोड़ छाप रहा है ये टीवी एक्टर, एक मैच के लेता है इतने रुपये फीस
हरभजन सिंह से इतनी कम फीस में भोजपुरी कमेंट्री करेंगे विशाल आदित्य सिंह, फोटो- instagram/vishalsingh713
नई दिल्ली:

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियम लीग यानी आईपीएल की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है. अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने फैंस हर मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. उनका जोश बढ़ाने के लिए कमेंटेटर भी कमान संभाले हुए हैं. इस सीजन भोजपुरी कमेंट्री की कमान बिग बॉस फेम विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) के हाथ में हैं. विशाल टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं, 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुके हैं. इस सीजन आईपीएल में भोजपुरी दर्शकों के लिए कमेंट्री कर रहे हैं. रियलिटी शोज में उनके बातचीत का तरीका इतना गजब का रहा कि उन्हें इस बार कमेंट्री करने का मौका मिला है. आइए जानते हैं इस काम के लिए उन्हें कितनी फीस मिलेगी...

IPL 2024 में कमेंटेटर विशाल आदित्य सिंह की फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टार स्पोर्ट्स ने एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें इस साल बताया गया है कि इस साल लोकल लैंग्वेज में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटरों को 68.43 लाख से 1.29 करोड़ की फीस दी जाएगी. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को हिंदी में कमेंट्री के लिए 3.08 करोड़ रुपए फीस दी जाएगी. वहीं, विशाल सिंह को कमेंट्री के लिए हरभजन, इरफान खान और बाकी कमेंटेटर्स की फीस का सिर्फ 22% ही दिया जाएगा. हिंदी कमेंटेटर्स की शुरुआती फीस 68 लाख रुपए है.

IPL 2024 में भोजपुरी कमेंटेटर्स की लिस्ट 

इस सीजन आईपीएल में भोजपुरी कमेंटेटर्स में विशाल आदित्य सिंह के अलावा रवि किशन, मोहम्मद सैफ, शिवम सिंह, सत्य प्रकाश, गुलाम हुसैन, सौरभ कुमार, शालिनी सिंह, आशुतोष अमन और सुमित कुमार हैं. इसमें सबसे ज्यादा फीस रवि किशन की 1.29 करोड़ रुपए है. कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि पिछले सीजन भोजपुरी कमेंटेटर्स को हर मैच के लिए 20-30 हजार रुपए दिए गए थे.

आईपीएल का गजब का रोमांच

बता दें कि आईपीएल का गजब का रोमांच देखने को मिल रहा है. लोकल लैंग्वेज में कमेंट्री होने से इसमें और भी ज्यादा दिलचस्पी बढ़ी है. पहली बार साल 2023 में भोजपुरी कमेंट्री ने दिल जीत लिया था. गबज की बोली, शब्द, मुहावरों से हर कमेंटेटर ने दर्शकों के बीच अपनी बैठ बनाई थी और मैच का रोमांच बढ़ा दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com