बॉलीवुड और टीवी के बहुत से सितारे अपने लुक और फैशन को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. यह सितारे बहुत बार अपनी थ्रोबैक तस्वीरों को वजह से भी सुर्खियों में आ जाते हैं. सितारों की बहुत बार बचपन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इन दिनों टीवी की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई की एक थ्रोबैक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें शायद ही उनके फैंस पहचान पाएंगे. रश्मि देसाई टीवी की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रश्मि देसाई की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. अभिनेत्री की यह बचपन की तस्वीर है. जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाएगा. तस्वीर में रश्मि देसाई अपने भाई के साथ दिखाई दे रही हैं. उन्होंने तस्वीर में ब्राउन कलर की ड्रेस पहनी हुई है. वहीं उनके भाई ने कंधे पर उनके हाथ रखा हुआ है.
तस्वीर में रश्मि देसाई काफी क्यूट दिख रही है. सोशल मीडिया पर भाई के साथ अभिनेत्री की यह बचपन तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. रश्मि देसाई के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि रश्मि देसाई छोटे पर्दे की मशहूर और हिट अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह उतरन, इश्क का रंग सफेद, दिल से दिल तक और नागिन 6 जैसे चर्चित सीरियल में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं. फैंस भी उनकी एक्टिंग को खूब पसंद करते रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं